Loading the player...


INFO:
श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल क्षेत्र के लहरोंनी गांव में दबंगों ने सहरिया समाज के किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया। जब आदिवासी समाज के किसानों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की। शुक्रवार को हुए इस विवाद का वीडियो शनिवार को सामने आया। शिकायत के बाद अजाक और कराहल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। | श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल क्षेत्र के लहरोंनी गांव में शुक्रवार की शाम लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए दबंगों ने सहरिया समाज के किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया, जब आदिवासी समाज के किसानों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिलाओं
In Karahal, the bullies beat up the women of Saharia community, VIDEO | जमीन पर कब्जा करने से राेकने पर मारपीट: कराहल में दबंगों ने सहरिया समाज की महिलाओं को पीटा, VIDEO - Sheopur News | Dainik Bhaskar