Loading the player...


INFO:
बात सियासी पार्टियों के मिशन 2022 की करते हैं. इसी सिलसिले में आज भी बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में अखिलेश के तेवर तल्ख दिखे. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला तो नेताजी मुलायम सिंह यादव ने भी अपनी बात रखी ।
Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav made big promises regarding UP elections | Akhilesh बोले- BJP को यूपी से हटाने तक निकालेंगे यात्रा, तो Mulayam ने भी रखी बात | Hindi News